AB de Villiers to Shahid Afridi,Top 5 Most runs scored in an over in ODI's | वनइंडिया हिंदी

2020-04-20 3,100

Top 5 Most runs scored in an over in ODI's, Runs are very important in ODI cricket, so in this format, batsmen try to make more runs regardless of their wicket, those 5 batsmen who has scored the most runs in an over in one-day cricket.

वनडे क्रिकेट में रन काफी महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए क्रिकेट इस फॉर्मेट में बल्लेबाज अपने विकेट की परवाह न करते हुए ज्यादा से ज्यादा रन बनाते हैं, वनडे में अगर स्लॉग ओवर्स में देखा जाए तो बल्लेबाज गेंदबाजों पर खुलकर प्रहार करते हैं, और इस दौरान बल्लेबाज कुछ ऐसे रिकॉर्ड बाना जाते है जिसके बारे में शायद उन्होने भी कल्पना नहीं की होगी, ऐसे में हम आपको बताते हैं उन 5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने वनडे क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

#ABdeVilliers #ShahidAfridi #Top5Batsman